दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
नाहन (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के कामगारों को ईएसआईसी से मेडिकल बिलों का भुगतान समय से नहीं होने के कारण दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक कालाअंब स्थित ईएसआईसी औषधालय में दवाओं की आपूर्ति कम होने के कारण कुछ दवाओं को बाजार से खरीदना पड़ रहा है। इसके अलावा प्रयोगशाला, एक्स रे व अल्ट्रासाउंड भी बाहर से ही करवाये जा रहे हैं, जिसका भुगतान रोगी को अपनी जेब से करना पड़ता है।
दवाओं और शारीरिक जांच से सम्बंधित किया गया भुगतान ईएसआईसी विभाग से वापस लेने के लिए रोगी को महीनों इंतजार करना पड़ रहा है। कामगारों में संजीव, चन्दन, मनोज, करतार सिंह, कंचन, रमेश, विजय बहादुर, सूरज ने बताया कि जो दवाईयां ईएसआईसी डिस्पेंसरी में नहीं मिलती उन्हें बाजार से खरीदना पड़ रहा है। इसके लिए पहले जेब से भुगतान करना पड़ता है। इस भुगतान को विभाग से पुनः प्राप्त करने के लिए महीनों प्रतीक्षा करनी पडती है। भुगतान में देरी होने से बीमारी के साथ साथ आर्थिक संकट भी झेलना पड़ता है।
हालांकि, ईएसआईसी विभाग का कहना है कि रोगी के बिलों का भुगतान स्लैब प्रणाली के तहत किया जाता है। ईएसआईसी विभाग शिमला के उप निदेशक निशांत शर्मा ने बताया कि 10,000 तक के मेडिकल बिलों का भुगतान क्षेत्रीय कार्यालय बद्दी, जिला सोलन से किया जाता है। इससे ऊपर के मेडिकल बिलों का उच्च स्तरीय विभागीय कमेटी की स्वीकृति के बाद भुगतान कर दिया जाता है।
उन्होंने बताया कि कई बार रोगी की ओर से मेडिकल बिलों को आधा अधूरा या अस्पष्ट रूप में भेजा जाता है, जिसको स्पष्टीकरण के लिए पुनः भेजा जाता है और इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लग जाता है। जायज मेडिकल बिलों का भुगतान सत्यापन के बाद शीघ्र कर दिया जाता है।