कालाअंब (सिरमौर)।
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के कालाअंब स्थित शाखा कार्यालय में स्कीम फॉर प्रमोशन ऑफ रजिस्ट्रेशन ऑफ एम्प्लायर्स (SPREE) योजना को लेकर एक जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य अधिक से अधिक नियोक्ताओं को ईएसआईसी पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पंजीकरण हेतु प्रेरित करना और उन्हें इस योजना के लाभों से अवगत कराना था।
बैठक की अध्यक्षता शाखा प्रबंधक सन्नी मल्होत्रा ने की। इस अवसर पर एक केमिकल उद्योग के मालिक अशोक वशिष्ठ, महाप्रबंधक संजीव शर्मा और प्रबंधक दिनेश ठाकुर उपस्थित रहे।
शाखा प्रबंधक ने विस्तार से बताया कि SPREE योजना के अंतर्गत नियोक्ता ईएसआईसी पोर्टल, श्रम सुविधा पोर्टल और MCA पोर्टल के माध्यम से अपने कर्मचारियों का डिजिटल पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि:
पंजीकरण की वैधता नियोक्ता द्वारा घोषित तिथि से मानी जाएगी।
पूर्व अवधि के लिए कोई भी अंशदान या हितलाभ देय नहीं होगा।
इस अवधि में निरीक्षण अथवा रिकॉर्ड की मांग भी नहीं की जाएगी।
इस बैठक में ईएसआईसी अधिकारियों ने उद्योग प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार करें ताकि छोटे-बड़े सभी उद्योग और उनके कर्मचारी इस एकमुश्त अवसर का लाभ उठा सकें।
गौरतलब है कि ईएसआई अधिनियम भारत में संगठित श्रमिकों के लिए एक सामाजिक सुरक्षा ढांचा प्रदान करता है, जो बीमित कर्मचारियों को बीमारी, मातृत्व, विकलांगता और मृत्यु जैसी आपात स्थितियों में वित्तीय सुरक्षा और चिकित्सा लाभ उपलब्ध कराता है।