विस्तृत खबर : नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर पुलिस ने एक महिला नशा तस्कर को हिरासत में लेकर आदर्श केंद्रीय कारागार नाहन भेज दिया है। महिला की पहचान बबली उर्फ बेबी (44) पत्नी सुरेश कुमार, निवासी गांव सलानी, डाकघर सैनवाला, तहसील नाहन, जिला सिरमौर के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक एनएस नेगी ने बताया कि यह महिला लंबे समय से नशे की तस्करी में संलिप्त थी और कई बार गिरफ्तार भी हो चुकी थी। बार-बार मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त पाए जाने के कारण गृह विभाग, हिमाचल प्रदेश ने महिला को तीन महीने के लिए डिटेन करने के आदेश जारी किए हैं।
पहले भी हो चुकी है गिरफ्तार
बबली उर्फ बेबी पर पहले भी नशा तस्करी के कई मामले दर्ज हो चुके हैं। पुलिस का कहना है कि महिला ने नशे का अवैध कारोबार करने के लिए बार-बार अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल किया, लेकिन हर बार पुलिस ने उसकी गतिविधियों पर नजर रखी और सख्त कार्रवाई की।
पुलिस की सख्त कार्रवाई
डिटेनिंग अथॉरिटी यानी गृह विभाग के निर्देशानुसार महिला को आदर्श केंद्रीय कारागार नाहन में तीन महीने के लिए हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में नशा तस्करी को रोकने के लिए पुलिस द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी
पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि अगर वे नशा तस्करी से जुड़ी कोई भी सूचना रखते हैं, तो उसे तुरंत पुलिस को दें। जिला में नशे के खिलाफ अभियान को लगातार मजबूत किया जा रहा है ताकि युवाओं को नशे की लत से बचाया जा सके।
यह भी पढ़ें -: चंबा : बिना लाइसेंस नशीली दवाओं की बिक्री, स्वास्थ्य विभाग ने पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार



