ऊना : हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शक्ति पीठ माता चिंतपूर्णी और श्री नयना देवी मंदिर में दर्शन करने आए हैदराबाद के 35 श्रद्धालुओं के जत्थे में से 20 लोगों को फूड पॉइजनिंग हो गई। सभी को सिविल अस्पताल अंब में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 18 लोगों की स्थिति में सुधार हुआ, जबकि एक श्रद्धालु की हालत गंभीर होने के कारण उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया गया।
ये है वजह श्रद्धालुओं की तबियत बिगड़ने की
डॉक्टरों के अनुसार, कुछ श्रद्धालुओं ने अपना बनाया हुआ खाना खाया था, जबकि कुछ ने होटल से चाऊमीन और मैगी मंगवाकर खाई। खाने के कुछ समय बाद ही श्रद्धालुओं को उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायतें शुरू हो गईं। जैसे ही उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी, उन्हें तत्काल सिविल अस्पताल अंब लाया गया।
अस्पताल में मिला शीघ्र इलाज
अस्पताल प्रशासन ने तुरंत सभी मरीजों का इलाज शुरू किया। डॉ. राहुल कतना ने बताया कि समय पर इलाज मिलने के कारण अधिकतर श्रद्धालु खतरे से बाहर हैं। 18 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया, लेकिन एक श्रद्धालु की हालत ज्यादा खराब होने के कारण उसे ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल रेफर किया गया।
श्रद्धालुओं ने जताया अस्पताल प्रशासन का आभार
श्रद्धालु आरती सिंह ने अस्पताल प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा कि डॉक्टरों और स्टाफ ने पूरी ईमानदारी से इलाज किया, जिससे श्रद्धालुओं की हालत में जल्द सुधार हुआ।
यात्रा के दौरान खाने-पीने के मामले में सतर्कता बरतने की सलाह
डॉक्टरों ने तीर्थयात्रियों को सलाह दी है कि यात्रा के दौरान बाहर का खाना खाने से बचें और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। स्थानीय प्रशासन भी श्रद्धालुओं को सतर्क रहने और सुरक्षित भोजन का सेवन करने की अपील कर रहा है।
और पढ़ें
*हिमाचल: चंबा की चांजू जल विद्युत परियोजना में भीषण आग, मजदूर की जलकर मौत*