फुटबॉल पास्ट चैंपियन एथलीट पद के लिए आवेदन आमंत्रित | अंतिम तिथि 23 जुलाई 2025

ताज़ा खबर, आपकी नजर

admin
By admin Add a Comment 1 Min Read
सांकेतिक फोटो : दैनिक जनवार्ता
Highlights
  • हिमाचल खेल परिषद में फुटबॉल पास्ट चैंपियन एथलीट की भर्ती, 23 जुलाई तक करें आवेदन

नाहन, 11 जुलाई 2025 — हिमाचल प्रदेश खेल परिषद द्वारा नाहन स्थित खेलो इंडिया केंद्र में फुटबॉल पास्ट चैंपियन एथलीट के एक पद को अस्थायी आधार पर भरे जाने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 23 जुलाई 2025 तक आवेदन भेज सकते हैं।

आवेदन कैसे करें:
उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन dir-yss-hp@nic.in अथवा deputydirectoryss@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से भेज सकते हैं।

पात्रता शर्तें:

आवेदक की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।

योग्य मामलों में आयु सीमा में छूट दी जा सकती है।

उम्मीदवार का फुटबॉल खेल में अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, सीनियर राष्ट्रीय, एआईयू (AIU) या खेलो इंडिया प्रतियोगिताओं में भागीदारी या पदक विजेता होना अनिवार्य है।

नियम व शर्तें और आवेदन फॉर्म:

आवेदन से संबंधित फॉर्म और दिशा-निर्देश हिमाचल प्रदेश युवा सेवा एवं खेल विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं:
👉 www.himachal.nic.in/yss

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:

अतिरिक्त निदेशक, युवा सेवा एवं खेल विभाग, शिमला

संपर्क नंबर: 0177-2622032

जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी रमा शर्मा ने बताया कि यह भर्ती प्रदेश के योग्य खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर देने के उद्देश्य से की जा रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *