मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के रिश्ते को लेकर एक बार फिर सोशल मीडिया पर तलाक की अफवाहें तेजी से फैलने लगीं। इस बार वजह बनी सुनीता के नाम में किया गया बदलाव। सुनीता ने अपने नाम से ‘आहूजा’ सरनेम हटा दिया और अपने नाम में एक अतिरिक्त ‘S’ जोड़ लिया। इस छोटे से बदलाव ने फैंस और मीडिया के बीच कई सवाल खड़े कर दिए।
सुनीता और गोविंदा की शादी मार्च 1987 में हुई थी और दोनों के दो बच्चे हैं – बेटी टीना और बेटा यशवर्धन। समय-समय पर उनके रिश्ते को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जाती रही हैं। इस बार भी सोशल मीडिया पर चर्चा का बाजार गर्म हुआ, लेकिन सुनीता ने इन सभी अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया।
न्यूमरोलॉजी के चलते किया नाम में बदलाव
हाल ही में ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने कहा कि उन्होंने अपने नाम में यह बदलाव न्यूमरोलॉजी (अंक ज्योतिष) की सलाह पर किया है। उन्होंने बताया, “मैंने यह बदलाव एक साल पहले कर लिया था। अब सोशल मीडिया पर लोग इस पर चर्चा कर रहे हैं। यह फैसला सिर्फ अपने नाम और शोहरत को बढ़ाने के लिए लिया गया है। कौन नहीं चाहता कि उसका नाम चमके?”
👉 मनोरंजक खबरों के लिए हमारा whatsapp group join करें :
सुनीता ने आगे कहा कि उनका गोविंदा से रिश्ता पूरी तरह मजबूत है और इस बदलाव का किसी भी पारिवारिक विवाद या तलाक से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने साफ किया, “जब तक मेरी ओर से या गोविंदा की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं होती, तब तक लोग बेवजह के कयास न लगाएं। मैं आज भी आहूजा हूं और हमेशा रहूंगी। ये पहचान मेरे जीवन का हिस्सा है।”
सोशल मीडिया पर कैसे फैली तलाक की अफवाह?
दरअसल, जैसे ही लोगों ने सुनीता के नाम से आहूजा हटाने और नाम में एक्स्ट्रा ‘S’ जोड़ने की बात नोटिस की, सोशल मीडिया पर कयासों का दौर शुरू हो गया। कई यूजर्स ने मान लिया कि शायद गोविंदा और सुनीता के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा। लेकिन सुनीता ने एक बार फिर अपने बेबाक अंदाज में इन बातों पर विराम लगा दिया।