राजकीय महिला महाविद्यालय शहजादपुर में आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न

Sanjay Gupta
By Sanjay Gupta Add a Comment 2 Min Read

दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
शहजादपुर (अंबाला)। राजकीय महिला महाविद्यालय शहजादपुर में प्राचार्य डॉ. कश्मीर सिंह की अध्यक्षता में आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के आइक्यूएसी सेल की संयोजिका प्रो. मोनिका द्वारा गत सत्र में किए गए कार्य की चर्चा की और प्रो. वनिता द्वारा मीटिंग का एजेंडा प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर सेवानिवृत प्राचार्य एसपी गिरोत्रा, सेवानिवृत प्रधानाचार्य रजनीश शर्मा, एआईपीआरओ मनोज वालिया और राजेश वर्मा द्वारा महाविद्यालय के विकास हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। इस अवसर पर विद्यार्थी प्रतिनिधि मनप्रीत, सुनीता, सिमरन, ज्योति ने भी महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।

बैठक में प्रो. पंकज, प्रो. विनीता, प्रो. राजेश, प्रो. मनीषा उपस्थित रहे। आइक्यूएसी सेल की संयोजिका प्रो. मोनिका ने कहा कि आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ (Internal Quality Assurance Cell – IQAC) किसी भी उच्च शिक्षण संस्थान (जैसे कॉलेज या विश्वविद्यालय) में गुणवत्ता सुधार और सुनिश्चित करने के लिए गठित एक आंतरिक निकाय है। इसका मुख्य उद्देश्य शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों की गुणवत्ता को बनाए रखना और उसे लगातार सुधारते रहना है।

उन्होंने कहा कि आईक्यूएसी के मुख्य कार्य – गुणवत्ता सुधार की रणनीतियां बनाना है। शिक्षण, शोध, प्रशासन और बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए योजनाएं तैयार करना, शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाना, फीडबैक प्रणाली विकसित करना, संस्थान के प्रदर्शन को नियमित रूप से मापना और आवश्यक सुधार करना हैं।

इसके अलावा सामाजिक जिम्मेदारी से जुड़े कार्यक्रमों को बढ़ावा देना, जैसे कि पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता अभियान, संस्थान की गुणवत्ता को बनाए रखने और उच्च ग्रेड प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज और सुधार करना हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *