राजकीय महिला महाविद्यालय शहजादपुर और SITH ग्रुप नारायणगढ़ में एमओयू, छात्राओं को इंटर्नशिप और गेस्ट लेक्चर की सुविधा

ताजा खबर, आपकी नजर - दैनिक जनवार्ता

admin
By admin Add a Comment 2 Min Read
Mou साइन करते दोनों संस्थानों के पदाधिकारी : दैनिक जनवार्ता
Highlights
  • राजकीय महिला महाविद्यालय शहजादपुर और SITH ग्रुप नारायणगढ़ के बीच एमओयू, छात्राओं के लिए इंटर्नशिप व स्किल डेवेलपमेंट का सुनहरा मौका

शहजादपुर (अंबाला)। शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत राजकीय महिला महाविद्यालय, शहजादपुर और SITH ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट्स, नारायणगढ़ (हरियाणा सरकार का मान्यता प्राप्त ट्रेनिंग पार्टनर) के बीच समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए। यह एमओयू दोनों संस्थाओं के बीच शैक्षणिक सहयोग को सुदृढ़ करने और छात्राओं के व्यावसायिक विकास को बढ़ावा देने के लिए किया गया है।

इस समझौते के तहत SITH ग्रुप छात्राओं को इंटर्नशिप के अवसर, वर्तमान उद्योग से जुड़े व्यावहारिक अनुभव और हर सेमेस्टर में कम से कम तीन गेस्ट लेक्चर प्रदान करेगा। गेस्ट लेक्चर विषय-विशेषज्ञों द्वारा लिए जाएंगे ताकि छात्राओं को नवीनतम इंडस्ट्री ट्रेंड्स और स्किल्स की जानकारी मिल सके।

Read This : हमीरपुर के 406 प्राथमिक स्कूलों में 3 से 5 वर्ष के बच्चों का मासिक ज्ञान आकलन | निपुण भारत मिशन लक्ष्य की ओर कदम

यह एमओयू तीन वर्षों के लिए प्रभावी रहेगा और इस अवधि में दोनों संस्थान मिलकर छात्राओं के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम, कार्यशालाएं और औद्योगिक विजिट आयोजित करेंगे।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. उमेश भारती ने इस पहल पर प्रसन्नता जताई और कहा कि यह सहयोग छात्राओं के लिए ज्ञानवर्धक तो होगा ही, साथ ही उन्हें भविष्य की चुनौतियों का सामना करने में भी मदद करेगा।
SITH ग्रुप के प्रतिनिधियों ने इसे महिला सशक्तिकरण, कौशल विकास और रोजगार के नए अवसर सृजित करने की दिशा में एक मजबूत कदम बताया।

यह पहल निश्चित रूप से छात्राओं को न सिर्फ अकादमिक बल्कि प्रोफेशनल स्तर पर भी बेहतर बनाने में मददगार होगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *