अमेरिका में गिरफ्तार हुआ मोस्ट वांटेड आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया | 14 आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड

दैनिक जनवार्ता - ताज़ा खबर, आपकी नजर

Sanjay Gupta
सांकेतिक चित्र : दैनिक जनवार्ता
Highlights
  • आईएसआई और बब्बर खालसा से जुड़े आतंकी हैप्पी पासिया को अमेरिका में किया गया गिरफ्तार, ICE की हिरासत में

दिल्ली : अमेरिका में रहने वाला भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को अमेरिकी इमिग्रेशन विभाग (ICE – Immigration and Customs Enforcement) ने हिरासत में ले लिया है। सूत्रों के मुताबिक, हैप्पी पासिया पिछले छह महीनों में पंजाब में हुए 14 बड़े आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड रहा है। इस पर भारत सरकार ने 5 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

हैप्पी पासिया ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI और आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ मिलकर भारत में आतंक फैलाने की साजिश रची थी। उसका मुख्य निशाना पंजाब के पुलिस प्रतिष्ठान और सुरक्षा बल रहे हैं। सोशल मीडिया पर वह इन हमलों की खुलेआम जिम्मेदारी लेता रहा है, जिससे उसकी पहचान उजागर हुई।

इमिग्रेशन विभाग (ICE) ने फिलहाल उसे हिरासत में लिया हुआ है और भारत सरकार के साथ संपर्क में है। इस गिरफ्तारी को भारत की सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी कामयाबी माना जा रहा है, क्योंकि हैप्पी पासिया लंबे समय से भारत से फरार था और विदेशों से आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा था।

हैप्पी पासिया की गिरफ्तारी यह संकेत देती है कि अमेरिका अब आतंकी तत्वों के खिलाफ सख्त रुख अपना रहा है और भारत के साथ मिलकर ऐसे अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें -: राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने चेताया: किन्नौर और लाहौल-स्पीति में चीन कर सकता है अतिक्रमण अगर नौतोड़ भूमि नहीं दी गई

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *