दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर पुलिस की SIU टीम गश्त के दौरान हरिपुर धार में मौजूद थी। इस बीच पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति चरस की खेप लेकर हेलीपैड के आसपास पर्यटकों और स्थानीय लोगों को चरस बेचने के उद्देश्य से मुख्य सड़क से पैदल आ रहा है।
इस पर पुलिस ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपी के कब्जे से एक किलो 516 ग्राम मादक पदार्थ चरस सहित कुल 1000 रुपये बरामद करने में सफलता प्राप्त की।
आरोपी की शिनाख्त लायक राम ऊर्फ नरिया पुत्र देई राम, निवासी गांव चंजाह, डा. कुलग, तह. कुपवी के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी लायक राम ऊर्फ नरिया के विरुद्ध पुलिस थाना संगडाह में एनडी एंड पीएस अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सिरमौर में नशे का धंधा करने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और आगे भी जारी रहेगा।



