हर्षवर्धन चौहान ने शिलाई के हलांह में पीएचसी का किया उद्घाटन, 250 करोड़ की विकास परियोजनाओं की दी जानकारी

दैनिक जनवार्ता - ताजा खबर, आपकी नजर

Sanjay Gupta
शहीद कल्याण सिंह की पत्नी को सम्मानित करते उद्योगमंत्री हर्षवर्धन : DPRO
Highlights
  • उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने हलांह में PHC का किया शुभारंभ, शहीद कल्याण सिंह मेले में हुए शामिल, 250 करोड़ के विकास कार्यों का किया ज़िक्र

नाहन, 26 मई:
प्रदेश के उद्योग, संसदीय कार्य और श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज अपने शिलाई विधानसभा प्रवास के दौरान हलांह में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने शहीद कल्याण सिंह मेमोरियल समिति द्वारा आयोजित 26वें जिला स्तरीय खेल एवं सांस्कृतिक मेले के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत में उन्होंने शहीद कल्याण सिंह स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार दूरवर्ती क्षेत्रों की स्वास्थ्य सेवाओं को मज़बूती देने पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि PHC हलांह से अब उन्हें उपचार के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : विमल नेगी केस में सख्त CM सुक्खू: CBI जांच को लेकर बड़ा बयान, BJP पर लगाए राजनीति के आरोप

उन्होंने बताया कि 19 करोड़ रुपए की लागत से शिलाई में बनने वाले 100 बिस्तरों वाले नागरिक अस्पताल का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद जनता को समर्पित किया जाएगा। इसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों व नर्सों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी।

इसी के साथ उन्होंने क्षेत्र के लिए नाया-पिंजोड़ सड़क, स्कूल ग्राउंड और अतिरिक्त कक्षों के निर्माण हेतु वित्तीय घोषणाएं कीं:

हलांह स्कूल के लिए 10 लाख

लोजा स्कूल के लिए 10 लाख

नाया-पिंजोड़ स्कूल ग्राउंड के लिए 5 लाख

खेल मेला मैदान के लिए 10 लाख

हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि वर्तमान में शिलाई विधानसभा क्षेत्र में 250 करोड़ रुपए की लागत से सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और जल आपूर्ति जैसी बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने क्षेत्र को एक मॉडल विधानसभा क्षेत्र बनाने का संकल्प दोहराया।

मंत्री ने खेलों के महत्व पर बल देते हुए बताया कि क्षेत्र की चार बेटियों ने अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। प्रदेश सरकार ऐसे खिलाड़ियों को सम्मान राशि और सरकारी नौकरियों में आरक्षण देकर उन्हें प्रोत्साहित कर रही है।

युवाओं को नशे से दूर रहने और अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि खेल और सामाजिक गतिविधियाँ युवाओं के सर्वांगीण विकास में मददगार होती हैं।

इस अवसर पर उन्होंने रोहनाट विश्रामगृह में जनसमस्याएं भी सुनीं और संबंधित विभागों को समाधान के निर्देश दिए।

उपस्थित गणमान्य:
सीता राम शर्मा (अध्यक्ष मार्केटिंग कमेटी), एसडीएम अभिषेक सिंह, डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर, ओएसडी अतर राणा, मस्त राम पराशर, रमेश नेगी, जगत राम शर्मा, जितेंद्र राणा, गीता राम भंडारी, अजय चौहान, लाला कुन्दन ठाकुर, रविन्द्र ठाकुर रास्त सहित कई अधिकारी व पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *