नाहन, 24 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश सरकार शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में ठोस कदम उठा रही है। इसी क्रम में आज राज्य के उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, टिटियाणा में नवनिर्मित चार कमरों का लोकार्पण किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में राज्य सरकार विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षा व्यवस्था को लगातार सुदृढ़ बना रही है। उन्होंने बताया कि टिटियाणा स्कूल को मिडिल से हाई और फिर सीनियर सेकेंडरी स्तर तक का दर्जा कांग्रेस सरकार की देन है।

उन्होंने कहा कि एक समय था जब टिटियाणा और आसपास के गांवों तक सड़क नहीं पहुंचती थी, लेकिन आज लगभग हर गांव सड़क से जुड़ चुका है, जिससे विकास कार्यों में तेजी आई है।
मंत्री चौहान ने बताया कि राज्य में आपदाओं के कारण करीब 10 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, लेकिन केंद्र सरकार से मिलने वाली सहायता राशि में कटौती के बावजूद प्रदेश सरकार निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जल्द ही हिमाचल प्रदेश आत्मनिर्भर राज्य बनकर एक मॉडल राज्य के रूप में उभरेगा।
यह भी पढ़ें : नाहन में खनन रक्षक भर्ती: शारीरिक परीक्षण में 78 अभ्यर्थी सफल, दस्तावेज़ जांच जारी
पीएंडजी इंडिया का योगदान सराहनीय
मंत्री ने पीएंडजी इंडिया के सामाजिक उत्तरदायित्व को सराहते हुए बताया कि कंपनी ने पिछले 20 वर्षों में न केवल राज्य के आर्थिक विकास में योगदान दिया है, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी सहयोग किया है। राउंड टेबल इंडिया के सहयोग से पीएंडजी ने टिटियाणा स्कूल में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं।
पीएंडजी इंडिया द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किया गया कार्य हिमाचल की नई पीढ़ी को बेहतर भविष्य की ओर ले जाने में सहायक सिद्ध हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस स्कूल भवन से हजारों विद्यार्थियों को शिक्षा की सौगात मिलेगी।
नई घोषणाएं भी की गईं
कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने टिटियाणा में बैंक शाखा खोलने की घोषणा की और स्कूल भवन पर शेड लगवाने का आश्वासन भी दिया। इसके अलावा उन्होंने क्षेत्रवासियों की समस्याएं भी सुनी और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विशिष्ट अतिथि एवं अधिकारी उपस्थित
इस मौके पर अध्यक्ष मार्केटिंग कमेटी सीता राम शर्मा, डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग रजनीश बंसल, जल शक्ति विभाग से प्रदीप चौहान, बीडीओ राजेश नेगी, पीएंडजी से मेजर सचिन सैनी, राउंड टेबल इंडिया से अंतर प्रीत सिंह, सीएसआर हेड इनाक्षी देवा, ओएसडी अतर राणा, प्रधानाचार्य राकेश शर्मा, एसएमसी अध्यक्ष रमेश शर्मा, प्रधान पार्वती देवी, रगुवीर कपूर, जगत सिंह सहित पंचायत प्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।