दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
अंबाला। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को गांव रज्जू माजरा में बसपा नेता स्व. हरबिलास सिंह रज्जू माजरा के निधन पर गहरा शोक जताया। उन्होंने गांव नग्गला राजपूतान में जिला परिषद् के पूर्व चेयरमैन सुरेन्द्र राणा के बड़े भाई स्व. नाथू राम, गांव फतेहपुर-80 में भाजपा नेता पवन गुज्जर की माता सत्या देवी और गांव छोटी कोहड़ी में राजकुमार के घर जाकर उनके पुत्र हवलदार स्व. मनीष के निधन पर शोक व संतावना व्यक्त की। इस मौके पर उनके साथ पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी, भाजपा जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष नारायणगढ़ और मंडल प्रधान शहजादपुर सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे गहरी वेदना हुई है। उन्होंने कहा कि परिजन का यूँ छोड़कर चले जाना किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है। इन दिवंगत आत्माओं के परिवारों पर जो दुख की घड़ी इस समय आई है, परमात्मा इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उन्होनें इस दौरान परम पिता परमात्मा से प्रार्थना की कि इन दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दे और शोकाकुल परिवारों के लोगों को दु:ख सहन करने की शक्ति दें।
इस मौके पर उपायुक्त पार्थ गुप्ता, जिला पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह, एसडीएम शाश्वत सांगवान, भाजपा के जिला अध्यक्ष मनदीप राणा, मंडल प्रधान नारायणगढ़ जगदीप कौर, मंडल प्रधान शहजादपुर विक्रम राणा, चन्दन सैनी, नम्बरदार सुरेश पाल, जगपाल सैनी, भाजपा जिला युवा मोर्चा प्रधान संदीप सैनी अम्बली, प्रवीन धीमान, भाजपा जिला महामंत्री विवेक गुप्ता, जिला परिषद् सदस्य पंकज सैनी, नरेन्द्र राणा कुराली, मंगूराम कंजाला, धनीराम, कुलदीप दिप्पी, नीटू शर्मा, संजीव सैनी संगरानी, गुलशन सैनी, रणधीर भूरेवाला, श्रीपाल राणा, ओपी चान्ना, मदन चान्ना, रामपाल छोटी कोहड़ी, सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।



