कालाअंब (सिरमौर), 9 जुलाई। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में मंगलवार देर शाम अचानक मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी। बारिश इतनी तीव्र और भयानक थी कि पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया। लोग इसे बादल फटने जैसी स्थिति बता रहे हैं।
कालाअंब – नाहन – पांवटा साहिब राष्ट्रीय राजमार्ग 07 (NH-07) पर मोगीनंद के समीप करीब 45 मिनट तक बाढ़ जैसी स्थिति बनी रही। नतीजन दोनों ओर वाहनों की लगभग दो किलोमीटर लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह से ठप हो गया।
Video देखें : कालाअंब – त्रिलोकपुर सड़क पर खैरी पुल डूबा
मोगीनंद के निचले इलाकों में कुछ घरों में पानी घुस गया, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, कालाअंब – त्रिलोकपुर मार्ग पर खैरी नदी पुल के ऊपर से पानी बह गया, जिससे यह सड़क भी बंद हो गई।
Youtube : बाढ़ से हालात बिगड़े, पौने घंटे की बरसात से आई बाढ़
ग्रामीणों विक्रम सिंह, नरेश कुमार, राकेश, परवीन और दिनेश का कहना है कि ऐसी भयानक बारिश उन्होंने पहली बार देखी। मोगीनंद स्कूल के पास जलभराव इतना अधिक था कि बड़े वाहन तक फंसे रह गए।
लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि ऐसे इलाकों में जल निकासी की व्यवस्था को मजबूत किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी आपदाजनक स्थिति से बचा जा सके।