हमीरपुर/चम्बा : हिमाचल प्रदेश के दो जिलों चंबा और हमीरपुर के उपायुक्त कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। दोनों ही स्थानों पर ई-मेल के माध्यम से यह धमकी दी गई, जिससे प्रशासन व सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।
चंबा से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उपायुक्त कार्यालय में एक संदिग्ध ई-मेल प्राप्त हुआ, जिसमें परिसर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्यालय को खाली करवा लिया गया और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पूरे डीसी ऑफिस परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया है।
यह भी पढ़ें : ऊना: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस का कैंडल मार्च, विधायक विवेक शर्मा ने दिया कड़ा संदेश
इसी तरह की धमकी हमीरपुर के डीसी ऑफिस को भी मिली, जो शहर के मध्य स्थित है। यहां भी धमकी मिलने के बाद कार्यालय को खाली कराया गया और पुलिस व बम निरोधक दस्ते ने जांच शुरू कर दी। गौरतलब है कि हमीरपुर में एसपी कार्यालय भी इसी परिसर में कार्यरत है, जिससे सुरक्षा की दृष्टि से मामला और संवेदनशील बन गया।
Join Whatsapp Group : https://chat.whatsapp.com/H4FydJSWvs7Dm8AMCp6uYo
दोनों ही जिलों में धमकी के बाद स्थानीय प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है और संदिग्ध ई-मेल की जांच साइबर सेल द्वारा की जा रही है। अभी तक किसी संगठन या व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है, जिसने ये धमकी भेजी हो।
सुरक्षा एजेंसियां इस पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से ले रही हैं।