विस्तृत समाचार : शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने आम जनता को झटका देते हुए स्टेज कैरिज बस सेवाओं का किराया बढ़ा दिया है। सरकार ने गुरुवार को किराये में करीब 15 फीसदी की बढ़ोतरी करते हुए इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। यह नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं।
अधिसूचना के अनुसार, मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों के लिए अलग-अलग किराया दरें तय की गई हैं। पहले जहां मैदानी क्षेत्रों में साधारण बस सेवा का किराया 1.40 रुपये प्रति किलोमीटर था, अब इसे बढ़ाकर 1.60 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है। वहीं, पहाड़ी इलाकों में पहले प्रति किलोमीटर किराया 2.19 रुपये था, जिसे अब 2.50 रुपये कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : कालाअंब में रक्तदान शिविर में जुटे 150 लोग, 144 यूनिट रक्त एकत्र — HDMA और ड्रग्स विभाग का संयुक्त प्रयास
गौरतलब है कि इससे पहले सरकार न्यूनतम किराया 5 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये पहले ही कर चुकी है। अब लंबी दूरी की यात्रा करने वालों पर भी अतिरिक्त बोझ पड़ने वाला है।
इस बढ़ोतरी को लेकर प्रदेश की राजनीति भी गर्मा गई है। नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस सरकार ने बसों के किराए में वृद्धि कर हिमाचल की जनता के साथ नाइंसाफी की है। जब से कांग्रेस सत्ता में आई है, एचआरटीसी आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है।”
उन्होंने आगे कहा कि एचआरटीसी गरीब और मध्यम वर्ग के लिए प्रमुख परिवहन साधन है, लेकिन किराया बढ़ाकर सरकार ने आम आदमी की जेब पर सीधा असर डाला है। जयराम ठाकुर ने सरकार से जनविरोधी फैसले वापस लेने की मांग की है।