ऊना (हिमाचल प्रदेश), 25 मई – हिमाचल की वादियों में घूमने का सपना संजोकर निकले दो नवविवाहित जोड़ों की खुशियां एक दर्दनाक सड़क हादसे में मातम में बदल गईं। रविवार तड़के लगभग 4 बजे मनाली नेशनल हाईवे (21205) पर गड़मौड़ा टोल प्लाजा के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी पूरी तरह चकनाचूर हो गई।
इस कार में पांच लोग सवार थे, जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान नीरज (30 वर्ष) पुत्र प्रल्हाद निवासी अजयपुर, जिला उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। नीरज अपनी पत्नी शिल्पी (21 वर्ष) के साथ हिमाचल घूमने निकले थे। हादसे में शिल्पी भी घायल हुई हैं और पति की मौत के बाद सदमे में हैं।
कार में सवार दूसरा नवविवाहित जोड़ा साहिल (30 वर्ष) पुत्र विशम्बर एवं उसकी पत्नी सलोनी (20 वर्ष) थे, जो उत्तर प्रदेश के ही रहने वाले हैं। ड्राइवर की पहचान आशीष पुत्र घनश्याम, निवासी सुभाष कॉलोनी, करनाल (हरियाणा) के रूप में हुई है, जिसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
हादसे की जानकारी मिलते ही गड़मौड़ा टोल प्लाजा के कर्मचारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे। जांच अधिकारी एएसआई खुशहाल सिंह ने बताया कि घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल श्री आनंदपुर साहिब ले जाया गया, जहां से उन्हें चंडीगढ़ के बड़े अस्पताल में रेफर किया गया है।
पुलिस ने मौके से मिले मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड की मदद से परिजनों से संपर्क किया। फिलहाल CCTV फुटेज खंगालकर जांच जारी है कि यह भयानक टक्कर किस वाहन से हुई। CCTV कैमरों के जरिए अज्ञात वाहन की पहचान की जा रही है।
ये भी पढ़ें : हिमाचल में 01 जून से माइक्रोन लिफाफों पर भी पाबंदी, पर्यावरण बचाव के लिए सरकार का सख्त कदम
सिरमौर में मूसलाधार बारिश और तूफान से जनजीवन प्रभावित, जटौन बैराज के खुले फ्लड गेट
योगा ओलंपियाड 2025: बनकला स्कूल के छात्रों ने जिला स्तर पर जीता दूसरा स्थान