शिमला : हिमाचल प्रदेश पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हाटकोटी और कुमारसैन में पंजाब के तीन तस्करों समेत कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में 282 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया गया है। पुलिस की इस मुहिम में अंतरराज्यीय चिट्टा तस्करी गिरोह का भी भंडाफोड़ हुआ है।
हाटकोटी में पंजाब के तीन तस्कर गिरफ्तार, रोहड़ू में होनी थी आपूर्ति
पहला मामला हाटकोटी पुलिस स्टेशन के तहत आया, जहां पुलिस ने परहट पुल के पास गुप्त सूचना के आधार पर पंजाब नंबर की होंडा क्रूज गाड़ी को तलाशी के लिए रोका। तलाशी के दौरान गाड़ी से 252 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने गाड़ी में सवार तीनों तस्करों को गिरफ्तार किया:
राजकुमार
जगदीश
जतिंद्र
तीनों आरोपी गुरु हरसाई, फिरोजपुर (पंजाब) के रहने वाले हैं।
रोहड़ू में होनी थी सप्लाई, कपिल राज्टा भी गिरफ्तार
जांच में सामने आया कि ये तस्कर रोहड़ू में कपिल राज्टा को चिट्टे की सप्लाई देने जा रहे थे। जब पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही थी, उसी दौरान कपिल राज्टा के लगातार कॉल्स आ रहे थे। पुलिस ने आरोपियों से फोन पर बात करने को कहा, जिससे पुष्टि हुई कि डिलीवरी कपिल को दी जानी थी।
इसके बाद एसएचओ जुब्बल की टीम ने कपिल राज्टा के ठिकानों पर छापेमारी की। यहां से करीब 4.5 लाख रुपये कैश, फॉयल पेपर और इलेक्ट्रॉनिक वेविंग मशीन बरामद हुई। पुलिस ने कपिल को गिरफ्तार कर लिया और अब गिरोह के सरगना तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं।
कुमारसैन में कुल्लू के तीन युवक गिरफ्तार, 30 ग्राम चिट्टा बरामद
दूसरे मामले में कुमारसैन पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कुल्लू के तीन युवकों को 30 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया। ये युवक निम्नलिखित हैं:
सुनील कुमार (निवासी निरमंड, कुल्लू)
सुरेश कुमार (निवासी तुनन, निरमंड, कुल्लू)
कैलाश चंद (निवासी निरमंड, कुल्लू)
इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी, हो सकती हैं और गिरफ्तारियां
पुलिस इस मामले में अभी और गिरफ्तारियां कर सकती है। मुख्य सरगना तक पहुंचने के लिए जांच तेज कर दी गई है। हिमाचल प्रदेश पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और यह ताजा कार्रवाई इस बात का प्रमाण है कि नशा तस्करों के लिए अब राज्य में कोई जगह नहीं है।
और पढ़ें
*मेडिकल कॉलेज नाहन के स्थानांतरण के विरोध में भाजपा का बड़ा कदम, हस्ताक्षर अभियान चला सौंपा ज्ञापन*