नाहन में 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस समारोह, रंगारंग कार्यक्रमों के साथ होगा भव्य आयोजन

दैनिक जनवार्ता - ताज़ा खबर, आपकी नजर

Sanjay Gupta
बैठक में उपस्थित उपायुक्त एवं अधिकारी : दैनिक जनवार्ता Source: DPRO
Highlights
  • नाहन के चैगान में 15 अप्रैल को जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह, मुख्य अतिथि करेंगे ध्वजारोहण

नाहन, सिरमौर – जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह इस वर्ष 15 अप्रैल 2025 को नाहन के ऐतिहासिक चैगान मैदान में धूमधाम से मनाया जाएगा। उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने यह जानकारी नाहन में आयोजित एक बैठक के दौरान दी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा, जिसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और आकर्षक मार्चपास्ट का आयोजन किया जाएगा।

हिमाचल निर्माता को दी जाएगी श्रद्धांजलि
हिमाचल दिवस समारोह के तहत, 15 अप्रैल की सुबह मुख्य अतिथि शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करेंगे और हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद वे परेड का निरीक्षण करेंगे और मार्चपास्ट की सलामी लेंगे।

छात्र-छात्राएं भी लेंगे भाग
समारोह में पुलिस, गृह रक्षक बल, एनसीसी कैडेट्स और विभिन्न स्थानीय शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राएं भी भाग लेंगे। रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से विद्यार्थी हिमाचली संस्कृति की झलक प्रस्तुत करेंगे।

विभिन्न विभागों को दिए गए निर्देश
उपायुक्त सुमित खिमटा ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे अपनी सौंपे गए दायित्वों को गंभीरता से निभाएं, ताकि समारोह का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह आयोजन हिमाचल प्रदेश की संस्कृति, गौरव और उपलब्धियों को उजागर करने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा।

बैठक में मौजूद अधिकारी
इस बैठक में अतिरिक्त दंडाधिकारी एल.आर. वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा, सहायक आयुक्त विवेक शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -: शिलाई: मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बकरास स्कूल भवन का किया लोकार्पण, विकास कार्यों के लिए करोड़ों का बजट स्वीकृत

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *