विस्तृत समाचार : नाहन, 15 अप्रैल 2025 – जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह का आयोजन आज नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री श्री रोहित ठाकुर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और भव्य परेड की सलामी ली। उन्होंने हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार और सभी वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रदेशवासियों को 78वें हिमाचल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि हिमाचल प्रदेश की स्थापना 15 अप्रैल 1948 को 30 पहाड़ी रियासतों के एकीकरण के बाद हुई थी। उन्होंने प्रदेश को अलग राज्य का दर्जा दिलाने में योगदान देने वाले जननायकों, आंदोलनकारियों और विशेष रूप से प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. परमार के प्रति आभार व्यक्त किया।
शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक सुधार
श्री ठाकुर ने बताया कि सरकार ने दिसंबर 2022 से कार्यभार संभालने के बाद शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि हिमाचल एक समय में शिक्षा के क्षेत्र में केरल की बराबरी करता था, और सरकार के प्रयासों से पिछले दो वर्षों में शिक्षा गुणवत्ता में अभूतपूर्व सुधार हुआ है।
सभी सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम प्रारंभ किया गया है।
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल स्थापित किए जा रहे हैं।
विदेशी अध्ययन कार्यक्रम के तहत अब तक 300 शिक्षकों और 50 मेधावी विद्यार्थियों को सिंगापुर और कंबोडिया भेजा गया।
शैक्षणिक योग्यतायें एवं बजट
सिरमौर जिला में 14,837 विद्यार्थियों को 20 करोड़ रुपये की निशुल्क किताबें वितरित की गईं।
49 पाठशालाओं के भवन निर्माण/मुरम्मत के लिए 11.35 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए।
अटल वर्दी योजना के अंतर्गत 37,848 विद्यार्थियों पर 2.27 करोड़ रुपये व्यय किए गए।
सामाजिक और बाल कल्याण योजनाएं
59,662 लाभार्थियों को 103 करोड़ रुपये की सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरित की गई।
मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के अंतर्गत 1.14 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए, जिसमें 320 अनाथ बच्चों की देखभाल पर 85.41 लाख रुपये खर्च किए गए।
कृषि और बागवानी में प्रगति
उद्यान विभाग द्वारा 1606 बागवानों को 9.19 करोड़ के बजट में से 8 करोड़ रुपये का लाभ दिया गया।
कृषि विभाग द्वारा 7.64 करोड़ रुपये की सहायता वितरित की गई।
संस्कृति और सम्मान
इस अवसर पर जिले भर से आए 200 से अधिक प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया। मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
कार्यक्रम में विधायक अजय सोलंकी, पूर्व विधायक अजय बहादुर, किरनेश जंग, उपायुक्त सुमित खिम्टा, पुलिस अधीक्षक निश्चित नेगी सहित कई पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।