कालाअंब (सिरमौर)। नाहन विकास खंड के बिक्रमबाग़ क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा पेश आया, जहां एक 22 वर्षीय युवक की मारकंडा नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान युवराज पुत्र विनेश पांडे, निवासी तहसील अंधरा, जिला सिवान (बिहार) के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, युवराज हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टिट्यूशन, कालाअंब में बी फार्मेसी का छात्र था। शुक्रवार को ही उसने अपने बी फार्मेसी कोर्स की पढ़ाई पूरी की थी। शनिवार को वह अपने दोस्तों के साथ बिक्रमबाग़ क्षेत्र में नदी में नहाने गया था। इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ।
यह भी पढ़ें : उपायुक्त सिरमौर ने संगडाह पंचायत के प्रधान को पद से हटाया, पद घोषित हुआ रिक्त
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नहाते समय युवराज पांव फिसला और वह गहरे पानी में जा गिरा। दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। तुरंत इसकी सूचना कालाअंब थाना पुलिस को दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया है। साथ ही मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
स्थानीय प्रशासन की अपील:
प्रशासन ने क्षेत्र में आने वाले लोगों से आग्रह किया है कि नदी और अन्य जल स्रोतों के निकट सावधानी बरतें और सुरक्षित रहें।