हिमाचल प्रदेश में एक युवक के पेट से निकले 300 रूपये मूल्य के 33 सिक्के

Sanjay Gupta

दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में एक युवक के पेट से 33 सिक्के निकलने का हैरतअंगेज मामला सामने आया है। ये सिक्के 300 रूपये मूल्य के हैं।

जानकारी के मुताबिक जिला बिलासपुर के घुमारवी स्थित रेनबो हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने उक्त युवक का ऑपरेशन करके ये सिक्के निकाले हैं। बताया जा रहा है कि युवक द्वारा ये सिक्के निगले गए थे। युवक सिजोफ्रेनिया नामक मानसिक विकार का शिकार है और उसे सिक्के निगलने की आदत है।

चिकित्सकों के मुताबिक तीन घंटे तक चले ऑपरेशन में 33 वर्षीय युवक के पेट से 247 ग्राम वजन का धातु यानी 33 सिक्के निकाले गए। इनमें 10 रूपये के 27 सिक्के, दो रूपये के 5 और एक सिक्का 20 रूपये का शामिल हैं।

अस्पताल के डॉ. अंकुश ने बताया कि पीड़ित को पेट दर्द की शिकायत होने के बाद अस्पताल लाया गया था। जांच के दौरान उसके पेट में सिक्के होने का पता चला। लिहाजा, उसका तुरंत ऑपरेशन करके इन सिक्कों को निकाल दिया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *