दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के एक युवक को विदेश में नौकरी के नाम पर ठगने का मामला सामने आया है। युवक अपने गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा ठग लिया गया है। विदेश में नौकरी देने की आड़ आरोपी ने युवक के साथ लाखों की ठगी की है।
जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के एक युवक को एक शातिर व्यक्ति ने विदेश में नौकरी दिलवाने के लिए लाखों रूपये लिए, लेकिन नौकरी नहीं दिलवाई। पीड़ित युवक की माँ ने अब आरोपी के खिलाफ पुलिस में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने बताया कि उनके गांव के ही एक व्यक्ति अशोक कुमार ने उसके बेटे अनिल कुमार को विदेश में नौकरी दिलवाने का झांसा दिया था। इसके एवज में अशोक कुमार ने उनसे 3,20,000 रूपये भी ऐंठ लिए। लेकिन उसने न तो नौकरी दिलवाई और न ही अब पैसे वापस कर रहा है।
महिला ने बताया कि उन्होंने लगभग डेढ़ वर्ष पहले यह राशि आरोपी के बैंक खाते में ऑनलाइन भेजी थी। इसके बाद आरोपी ने कहा कि कागजी प्रक्रिया में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी वह अनिल को विदेश में नौकरी नहीं दिलवा पाया। लिहाजा, पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है।



