शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदलनी शुरू कर दी है। गुरुवार को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिले। राजधानी शिमला में दिनभर बादल छाए रहे और रुक-रुक कर बूंदाबांदी होती रही। वहीं, ऊना जिला के बंगाणा, बड़ूही, हरोली और मैहतपुर क्षेत्रों में दोपहर बाद करीब आधे घंटे तक बारिश दर्ज की गई। इससे पहले यहां सुबह 11 बजे तक बादल छाए रहे और दोपहर को तेज धूप खिली। बारिश के बाद शाम को उमस भरी गर्मी ने एक बार फिर लोगों को परेशान किया।
हमीरपुर, मंडी, कांगड़ा, कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिलों में दिनभर मौसम साफ रहा और तेज धूप से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। धर्मशाला क्षेत्र में दोपहर बाद हल्के बादल छाए रहे।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, 21 जून से प्रदेश में मानसून की दस्तक की प्रबल संभावना है, जो 22 जून तक किसी भी समय सक्रिय हो सकता है। इसी के साथ 21 से 23 जून तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
कृषि और बागवानी क्षेत्र में भी मौसम बदलाव के असर दिखने लगे हैं। बारिश थमते ही किसान मक्की और राजमा की बिजाई में जुट गए हैं। बागवानों ने प्लम और खुमानी का तुड़ान तेज कर दिया है ताकि मानसूनी बारिश में फसल को नुकसान न हो।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 25 जून तक प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। इस दौरान अधिकतम तापमान में गिरावट आने की संभावना है। लोगों से अपील की गई है कि वे मौसम विभाग की एडवाइजरी का पालन करें और अनावश्यक रूप से नदियों, नालों के किनारे न जाएं।