दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
शिमला। प्रदेश भर में कानूनगो और पटवारी आज से पेन डाउन स्ट्राइक पर रहेंगे। ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कानूनगो पटवारी पेन डाउन स्ट्राइक पर जाने के चलते लोगों के लोगों के भू राजस्व से सम्बंधित कार्य नहीं होंगे और न ही किसी प्रकार के प्रमाण पत्र जारी हो सकेंगे।
जानकारी के मुताबिक जिला केडर से स्टेट कैडर के निर्णय को वापस लेने और राजस्व विभाग के अधिकारियों के भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में संशोधन, पटवार वृत्त में शौचालय और कंप्यूटर व्यवस्था को लेकर यह कर्मचारी मांग कर रहे हैं। पटवारी और कानूनगो पटवार वृत कार्यालय में ना बैठकर तहसीलों में बैठेंगे और सिर्फ आपदा से संबंधित काम करेंगे।
बहरहाल, प्रदेश के पटवारी और कानूनगो सामूहिक अवकाश पर हैं। 28 फरवरी से मुहाल पटवारी और कानूनगो हड़ताल पर जा रहे हैं। इसके चलते हिमाचली प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, कृषक प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र सहित कई अन्य राजस्व कार्य
प्रभावित हो जाएंगे।
इस मामले में महासंघ के अध्यक्ष सतीश चौधरी ने कहा कि शुक्रवार 28 फरवरी से पेन डाउन हड़ताल की जा रही है। हड़ताल के दौरान सभी कार्य बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पटवारी और कानूनगो की मांगों पर विचार नहीं कर रही है, इसलिए मजबूरन उन्हें यह कदम उठाना पड़ रहा है।
हालांकि प्रदेश सरकार ने उनकी मांगों को लेकर एक कमेटी गठित की है और कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को भेज दी है। अब सरकार को इस पर निर्णय लेना है।
प्रदेश राजस्व अधिकारी संघ ने भी पटवारी और कानून को संघ की मांगों का समर्थन किया है। संघ के अध्यक्ष नारायण सिंह वर्मा और महासचिव विपिन वर्मा ने कहा कि पटवारी और कानून को संघ की मांगे जायज है और सरकार को इस मुद्दे पर शीघ्र निर्णय लेना चाहिए।



