हिमाचल पुलिस ने रामपुर में चिट्टा तस्करी गिरोह का किया भंडाफोड़, 9 आरोपी गिरफ्तार

दैनिक जनवार्ता - ताज़ा खबर, आपकी नजर

Sanjay Gupta
By Sanjay Gupta Add a Comment 2 Min Read
सांकेतिक फोटो : दैनिक जनवार्ता
Highlights
  • हिमाचल में चिट्टा तस्करी नेटवर्क ध्वस्त, पुलिस ने 9 गुर्गों को किया गिरफ्तार
  • रामपुर में नशा तस्करी का पर्दाफाश, 88 लाख के लेनदेन का खुलासा

शिमला : हिमाचल प्रदेश पुलिस ने रामपुर में अंतरराज्यीय चिट्टा तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने गिरोह के नौ गुर्गों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में शिमला जिले के रामपुर और ननखड़ी के कई निवासी शामिल हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आदिल राठौर (बाहली, रामपुर), गगन (मैन बाजार, रामपुर), नवीन चौहान (कलमोग, ननखड़ी), राजन मेहता (लैलन, ननखड़ी), मोहित अग्रवाल (शीश महल, रामपुर), उज्जवल पंडित (वार्ड नंबर-3, रामपुर), संजीव कुमार (लालसा, डंसा), कुशल चौहान (कराली, डंसा) और राजकुमार (मतरेवड़, नोगली) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें : मंडी के पुलघराट में ढाबा संचालक पर फायरिंग : रुपये और एलईडी लूटकर फरार हुए बाइक सवार

चिट्टा तस्करी में बड़ा नेटवर्क
पुलिस ने 3 मार्च को चिट्टा तस्कर सोहन लाल उर्फ सोनू और उसकी पत्नी गीता श्रेष्ठ को मंडी जिले के पनारसा से 26.68 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया कि आरोपियों के बैंक खातों में 88 लाख रुपये का लेनदेन हुआ है।

जब्त संपत्ति और फाइनेंशियल जांच
अब तक की जांच में पुलिस ने 9.22 लाख रुपये की संपत्ति को जब्त किया है। इसके अलावा, आरोपियों के मोबाइल डेटा और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों को खंगाला जा रहा है। पुलिस का दावा है कि चिट्टा कारोबार में करीब 60-70 लोग शामिल हैं, जिनकी पहचान कर ली गई है।

एसडीपीओ के नेतृत्व में कार्रवाई
रामपुर के उपमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) नरेश शर्मा की अगुवाई में इस मामले में त्वरित कार्रवाई की गई। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *