विस्तृत समाचार:
शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक पर बड़ा साइबर हमला हुआ है। साइबर ठगों ने बैंक के सर्वर को हैक कर 11.55 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि उड़ा दी। इस फ्रॉड को अंजाम देने के लिए ठगों ने बैंक के ही एक खाताधारक – चंबा जिले की हटली शाखा के ग्राहक – का मोबाइल फोन हैक किया और ‘हिम पैसा’ मोबाइल एप्लिकेशन के जरिये बैंक के सिस्टम में प्रवेश कर सर्वर को हैक कर लिया।
यह धोखाधड़ी 11 व 12 मई की रात को अंजाम दी गई, लेकिन 13 मई को रविवार की छुट्टी के चलते आरबीआई की रिपोर्ट बैंक को नहीं मिल पाई। 14 मई को जैसे ही आरबीआई की रिपोर्ट बैंक को मिली, प्रबंधन के होश उड़ गए। रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ कि 11.55 करोड़ रुपये की राशि को 20 अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर किया गया है।
यह भी पढ़ें : कालाअंब टोल टैक्स नाके पर 4 माह बाद भी जाम की समस्या बरकरार, प्रशासनिक आदेशों पर नहीं हुआ अमल
बैंक प्रबंधन ने तुरंत शिमला के थाना सदर में इसकी शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर इसे शिमला साइबर पुलिस स्टेशन को ट्रांसफर कर दिया। शिकायत बैंक के चीफ इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर की ओर से दी गई है।
पुलिस ने इस मामले में जीरो एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम (CERT-IN) और साइबर क्राइम की संयुक्त टीम मामले की गहनता से जांच में जुट गई है।
DIG साइबर क्राइम मोहित चावला ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, बैंक द्वारा भेजी गई राशि को होल्ड कर लिया गया है, जिससे आगे की वित्तीय क्षति को रोका जा सके।



