शिमला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने 8 मार्च को रद्द की गई 12वीं कक्षा की अंग्रेजी विषय की परीक्षा का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। अब यह परीक्षा 29 मार्च 2025 को सायं 2 से 5 बजे तक आयोजित होगी। प्रदेशभर में 2,300 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी, जिसमें लगभग 93,494 छात्र शामिल होंगे।
ये थी परीक्षा रद्द करने की मुख्य वजह
7 मार्च को चंबा जिले के चुवाड़ी स्थित परीक्षा केंद्र में 10वीं अंग्रेजी परीक्षा के दौरान गलती से 12वीं कक्षा के अंग्रेजी विषय का प्रश्नपत्र खोल दिया गया था। इसकी शिकायत ई-मेल और एग्जाम मित्र मोबाइल ऐप के माध्यम से बोर्ड को मिली, जिसके बाद बोर्ड ने परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया।
ये दे सकते है परीक्षा
29 मार्च को होने वाली इस परीक्षा में रेगुलर, कंपार्टमेंट, इंप्रूवमेंट, और राज्य मुक्त विद्यालय (SOS) के सभी विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे।
महत्वपूर्ण जानकारी:
परीक्षा तिथि: 29 मार्च 2025
समय: शाम 2:00 बजे से 5:00 बजे तक
परीक्षा केंद्र: 2,300 केंद्रों पर आयोजित
परीक्षार्थी: 93,494 विद्यार्थी शामिल होंगे
👉 अधिक जानकारी के लिए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
और पढ़ें
*शिमला-धर्मशाला हाईवे किनारे युवक का शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस*



