HPBOSE 12th Result 2025: ऊना की महक 97.2% अंकों के साथ टॉपर, 75 छात्रों ने बनाई टॉप-10 में जगह

दैनिक जनवार्ता - ताजा खबर, आपकी नजर

Sanjay Gupta
By Sanjay Gupta Add a Comment 2 Min Read
10+2 की टॉपर छात्राएं : दैनिक जनवार्ता
Highlights
  • हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं परिणाम घोषित: ऊना की महक टॉपर, बेटियों ने फिर मारी बाज़ी

ऊना। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने शनिवार को 12वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। इस बार कुल पास प्रतिशत 83.16% रहा है, जो पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन को दर्शाता है।

कांगड़ा के डीसी और स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन हेमराज बैरवा व बोर्ड सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने धर्मशाला में परिणाम की घोषणा की।

💥 हिमाचल व आसपास की खबरों की जानकारी के लिए हमारा व्हाट्सअप ग्रुप Join करें

सबसे खास बात यह रही कि इस बार भी बेटियों ने एक बार फिर परीक्षा में बाजी मारी है। ओवरऑल टॉप-10 मेरिट सूची में 75 छात्रों ने जगह बनाई है, जिनमें 61 छात्राएं और 14 छात्र शामिल हैं।

ऊना की महक बनी प्रदेश टॉपर
ऊना ज़िले की छात्रा महक, जो सेंट डीआर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गगरेट की छात्रा है, ने 97.2% अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। महक का यह प्रदर्शन न केवल स्कूल बल्कि पूरे ऊना ज़िले के लिए गौरव का विषय है।

संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहीं तीन छात्राएं
दूसरे स्थान पर तीन छात्राएं संयुक्त रूप से रहीं, जिन्होंने 96.6% अंक हासिल किए:

खुशी – धौलाधार पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शामनगर (धर्मशाला)

जाह्नवी ठाकुर – भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बैजनाथ

अंकिता – सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रैत

यह भी पढ़ें : मोगीनंद स्कूल का जमा दो बोर्ड रिजल्ट 93%: कला और विज्ञान दोनों संकायों में छात्रों ने लहराया परचम

इन सभी छात्राओं ने यह सिद्ध किया है कि कड़ी मेहनत और लगन से किसी भी परीक्षा में सफलता हासिल की जा सकती है।

बेटियों की सफलता का जश्न
पिछले वर्षों की तरह इस बार भी 12वीं की परीक्षा में बेटियों का वर्चस्व देखने को मिला। टॉप-10 में अधिकतर स्थानों पर लड़कियों का कब्जा रहा, जो समाज में लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने का सकारात्मक संकेत है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *