पांवटा साहिब (सिरमौर)। जिला सिरमौर के पुरुवाला थाना क्षेत्र में पुलिस को शनिवार को एक बड़ी सफलता मिली। थाना प्रभारी पुरुवाला को एक विश्वसनीय सूत्र से सूचना प्राप्त हुई, जिसके आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने रामपुर घाट के पास दबिश दी।
इस अभियान में पुलिस ने श्याम लाल पुत्र रुम राम निवासी गांव तलाकौर, तहसील जगाधरी, जिला यमुनानगर, हरियाणा को हिरासत में लिया। आरोपी रामपुर मतरालियों में किराए के मकान में रह रहा था। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पिट्ठू बैग से प्लास्टिक की बोतलों में कुल 5 लीटर कशीदशुदा नाजायज शराब बरामद की गई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना पुरुवाला में HP Excise Act की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की आगामी तफ्तीश जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी शराब की तस्करी से किस हद तक जुड़ा हुआ है और इसके पीछे कोई गिरोह तो नहीं।
पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर स्थित नाहन ने बताया कि ऐसे अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और जिले में नशे के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल घूमने निकले दो नवविवाहित जोड़ों की कार दुर्घटना में तबाही, एक की मौत, चार गंभीर घायल
हिमाचल में 01 जून से माइक्रोन लिफाफों पर भी पाबंदी, पर्यावरण बचाव के लिए सरकार का सख्त कदम