नाका बंदी के दौरान पुलिस ने पकड़ी 48 बोतलें चंडीगढ़ मार्का अंग्रेजी शराब, दो गिरफ्तार

दैनिक जनवार्ता - ताजा खबर, आपकी नजर

Sanjay Gupta
By Sanjay Gupta Add a Comment 2 Min Read
आरोपी पुलिस टीम के साथ : फोटो पुलिस विभाग
Highlights
  • सिरमौर पुलिस ने राजगढ़ में पकड़ी 48 बोतलें अवैध अंग्रेजी शराब, दो आरोपी गिरफ्तार | Rajgarh Illegal Liquor News

राजगढ़ (सिरमौर), 31 मई 2025 – हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में अवैध शराब की तस्करी पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। शुक्रवार को पुलिस चौकी यशवंत नगर के प्रभारी स0उ0नि0 राजेश कंवर को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की Ertiga कार (HP16A 4193) धर्जा के पास से गिरिपुल की ओर आ रही है, जिसमें भारी मात्रा में शराब लदी हो सकती है।

सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यशवंत नगर चौकी के बाहर नाकाबंदी कर दी। कुछ ही देर में संदिग्ध कार मौके पर पहुंची, जिसे पुलिस टीम ने रोका और जांच की। तलाशी लेने पर कार की डिग्गी से कुल 4 गत्ता पेटियां बरामद हुईं। इनमें:

3 पेटियों में Royal Stag अंग्रेजी शराब की कुल 36 बोतलें (750 ML) पाई गईं, जिन पर “For Sale in Chandigarh Only” अंकित था।

यह भी पढ़ें : कालाअंब में बार-बार बिजली कटौती से उद्योगों को झटका, उत्पादन पर संकट

1 पेटी में Woodsmen ब्रांड की 12 बोतलें (750 ML) पाई गईं, जिन पर भी “For Sale in Chandigarh Only” लिखा हुआ था।

इस प्रकार कुल 48 बोतलें अंग्रेजी शराब अवैध रूप से बिना परमिट और लाइसेंस के चंडीगढ़ से सिरमौर लायी जा रही थीं। मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने तुरंत शराब को कब्जे में लिया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान:

रघुवीर, निवासी गाँव रुग बखोटा, डाकघर दाहन, तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर (हि.प्र.)

संजय कुमार, निवासी गाँव एवं डाकघर छोगटाली, तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर (हि.प्र.)

दोनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना राजगढ़ में HP Excise Act के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है कि शराब की खेप कहां पहुंचाई जानी थी और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं।

एसपी सिरमौर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अवैध शराब तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *