Ind vs Eng : भारतीय टीम में शामिल हुए वरुण चक्रवर्ती, वन डे सीरीज से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में करेंगे डेब्यू

Sanjay Gupta

दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को इंग्लैंड के खिलाफ होने जा रही तीन वन डे मैचों की सीरीज के लिए शामिल किया गया है। मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसका ऐलान कर दिया है। वरुण ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ समाप्त हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज में 9.85 के औसत से 14 विकेट हासिल किए और प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे। बताया जा रहा है कि उनके इस घातक प्रदर्शन का उन्हें ये इनाम मिला है।

बता दें कि वरुण चक्रवर्ती ने भारत की ओर से वन डे क्रिकेट में अभी तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू नहीं किया है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करते हुए 59 विकेट चटकाये हैं। राजकोट में तीसरे टी 20 मैच के दौरान उन्होंने पांच विकेट लेकर अपना लोहा मनवाया था।

बहरहाल, टी20 सीरीज में इंग्लैंड पर 4-1 से जीत दर्ज करने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम की निगाहें इंग्लैंड के साथ होने वाली तीन वन डे मैचों की सीरीज पर टिकी हुई हैं। इस सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में छः फरवरी को खेला जाना है। इस सीरीज के लिए कैप्टन रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पहुँच चुकी है। इस दौरान भारतीय टीम के खिलाडियों ने अभ्यास भी किया।

लिहाजा, आगामी वन डे सीरीज के लिए चुनी गई टीम में बीसीसीआई की ओर से पांच स्पिनरों को मौका दिया जा रहा है। इनमें रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, सुन्दर, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के नाम शामिल हैं।

अब भारतीय टीम में कैप्टन रोहित शर्मा, वाइस कैप्टन शुभमन गिल सहित विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, केएल राहुल, हार्दिक पाण्डेया, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शम्मी और वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *