दिल्ली, 21 मई 2025:
बुधवार को दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 2142 को उड़ान के दौरान गंभीर मौसम की स्थिति का सामना करना पड़ा। उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद, विमान बर्फबारी और ओलों की चपेट में आ गया, जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। अचानक मौसम बिगड़ने के कारण विमान का अगला हिस्सा (नोज सेक्शन) क्षतिग्रस्त हो गया।
विमान में उस समय कुल 227 यात्री सवार थे, जो इस अप्रत्याशित स्थिति से काफी घबरा गए। कई यात्रियों ने डर के मारे चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पायलट ने तुरंत श्रीनगर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को आपातकालीन संदेश भेजा। इसके बाद पायलट ने सूझबूझ और अनुभव का परिचय देते हुए विमान की सुरक्षित आपात लैंडिंग श्रीनगर एयरपोर्ट पर करवाई।
यह भी पढ़ें : अग्निवीर नवीन कुमार शहीद: कारगिल के द्रास सेक्टर में ड्यूटी के दौरान भू-स्खलन में गई जान | Kangra News
इंडिगो एयरलाइंस ने बयान जारी करते हुए बताया कि सभी यात्री और क्रू मेंबर्स पूरी तरह सुरक्षित हैं। हालांकि विमान के नोज सेक्शन को नुकसान पहुंचा है, जिसके कारण इसे “एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड” (AOG) घोषित किया गया है। अब यह विमान तकनीकी निरीक्षण और आवश्यक मरम्मत के लिए ग्राउंड पर ही रहेगा।
एविएशन विशेषज्ञों के अनुसार, खराब मौसम के दौरान ऐसी घटनाएं दुर्लभ होती हैं, लेकिन पायलट और क्रू की तत्परता ने एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। DGCA (डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और विस्तृत रिपोर्ट जल्द सामने आने की संभावना है।