दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
नाहन (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के एक लोहा उद्योग में एक कामगार की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।
मृतक की शिनाख्त रामानंद यादव, निवासी रामनगर कॉलोनी, डेरा, जिला अंबाला के तौर पर हुई है। मृतक पिछले छह माह से उक्त उद्योग में क्रेन ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था।
इस दौरान क्रेन पर कार्य करते समय रामानंद अचानक नीचे गिर गया। उसे घायलावस्था में तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के पुत्र अंकित यादव ने पुलिस को दी शिकायत में कम्पनी पर प्रोडक्शन मशीन प्लेटफार्म पर सुरक्षा के इंतजाम न होने के आरोप भी लगाए हैं।
बहरहाल, कालाअंब पुलिस मामला दर्ज करके इस हादसे की जांच में जुटी हुई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।