खास रिपोर्ट
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में परिवहन विभाग ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए फरवरी माह में अभी तक 127 चालान किए हैं। इनमें से 75 चालान संबधित वाहन मालिकों को जारी किए जा चुके हैं, बाकी को भेजने की प्रक्रिया चल रही है। कालाअंब में स्थापित इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत ये कार्रवाई विभाग अमल में ला रहा है।
विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक फरवरी से 11 फरवरी तक इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत विभाग ने दुपहिया वाहनों से लेकर बड़े वाहनों के यातायात के नियमों का उल्लंघन करने के एवज में काटे हैं। इनमें सीट बेल्ट, बिना हेलमेट, तीन सवारी, बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और गाड़ी चलाते समय मोबाइल प्रयोग करने जैसे नियम तोड़ने वाले आरोप शामिल हैं।
👉 देश-विदेश, राज्य की खबरों की अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को join करें : https://chat.whatsapp.com/HylDFypQzHt3pD8v1yoPxE
एक ओर विभाग की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं सड़क सुरक्षा क्लब ने विभाग की ओर से की जा रही इस कार्रवाई की सराहना की है।
कालाअंब स्थित परिवहन विभाग के कंट्रोल रूम एवं यातायात प्रभारी राकेश वर्मा ने बताया कि इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से यातायात नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
👉 हमारे फेसबुक पेज को follow करें और ताज़ा खबरों से अपडेट रहें : https://www.facebook.com/share/155x6VauZ1/
इस सिस्टम के स्थापित होने से विभाग को कार्रवाई करने में काफ़ी सुविधा हो रही है। उन्होंने बताया कि रोजाना एक दर्जन चालान किए जा रहे हैं।