दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर का एनएस नेगी को प्रदेश सरकार ने नया एसपी नियुक्त किया है। नेगी की नियुक्ति के साथ ही युवा आईपीएस अधिकारी रमन कुमार मीणा की सिरमौर से शानदार विदाई भी हो गई।
युवा आईपीएस अधिकारी रमन कुमार मीणा को पदोन्नति के बाद केंद्र में डीआईजी सीबीआई का कार्यभार सौंपा गया है। सिरमौर के युवाओं सहित अन्य लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ कंधे पर बिठाकर उनको नाहन से विदा किया।
आईपीएस रमन कुमार मीणा ने जिला सिरमौर में अपने अढ़ाई वर्ष के कार्यकाल को सबसे यादगार कार्यकाल बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें पुलिस विभाग के साथ साथ सिरमौर के लोगों का हमेशा सहयोग मिला है। सिरमौर में रहते हुए ही उन्हें दो बार पदोन्नति मिली। इस दृष्टि से सिरमौर उनके लिए सौभाग्यशाली रहा है।
उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि सिरमौर की जनता उनके बाद आने वाले पुलिस अधिकारियों को भी उसी प्रकार सहयोग देगी जैसे मुझे मिला है।