कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में फायर चौकी को फायर स्टेशन में अपग्रेड करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। यह मांग केवल स्थानीय नागरिकों की नहीं, बल्कि उद्योगपतियों और व्यापारिक संगठनों की भी है। कालाअंब में करीब 300 छोटे-बड़े उद्योग संचालित हैं।
इस क्षेत्र के अंतर्गत 40,000 से अधिक जनसंख्या और एक दर्जन से ज्यादा गांव आते हैं, जो वर्तमान फायर चौकी के अंतर्गत आते हैं। इस समय फायर चौकी में मात्र 14 कर्मचारी और 3000 व 4500 लीटर क्षमता वाले दो फायर टेंडर कार्यरत हैं, जो कि इतने बड़े क्षेत्र के लिए नाकाफी हैं।
ये भी पढ़ें -: हिमाचल: बिलासपुर में नौकरी दिलाने के नाम पर 4 पूर्व‑सैनिकों से ₹20.35 लाख की ठगी, तीन आरोपी क़ाबू
स्थानीय उद्यमी और सामाजिक संगठन लगातार इस ओर ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। लघु उद्योग भारती के उपाध्यक्ष संजय सिंगला, नितिन अग्रवाल, मनु अग्रवाल, चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कालाअंब के उपाध्यक्ष दीपन गर्ग, रमेश गोयल, विजय अग्रवाल, हर्ष कांसल, रजनीश खरबंदा और मनोज गर्ग ने प्रशासन से अपील की है कि कालाअंब में स्थित फायर चौकी को शीघ्र फायर स्टेशन में परिवर्तित किया जाए।
उन्होंने बताया कि विगत वर्षों में कालाअंब के उद्योगों में आगजनी की कई गंभीर घटनाएं घट चुकी हैं। कुछ मामलों में हरियाणा से फायर टेंडर बुलाने की नौबत भी आई।
समय की मांग है कि सरकार इस औद्योगिक क्षेत्र को प्राथमिकता में रखकर आपातकालीन सेवाओं को मजबूत बनाए। एक दशक से अधिक समय से इस मांग को लेकर आवाज उठाई जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
अब देखना यह है कि क्या सरकार उद्योगों और जनसुरक्षा की इस महत्वपूर्ण आवश्यकता पर ध्यान देती है या यह मांग आगे भी अनसुनी बनी रहती है।
Join our whatsapp group : https://chat.whatsapp.com/H4FydJSWvs7Dm8AMCp6uYo