कालाअंब (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के कालाअंब क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बर्मा पापड़ी का एक युवक शुक्रवार को पालिओं के समीप सड़क किनारे घायल अवस्था में मिला। पीड़ित की पहचान जितेंद्र सिंह (पुत्र रघुबीर सिंह) निवासी बर्मा पापड़ी, तहसील नाहन के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने युवक को गंभीर हालत में देखकर 108 एम्बुलेंस को सूचित किया, जिसके बाद उसे तुरंत नाहन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया।
पीड़ित के पिता रघुबीर सिंह ने पुलिस को दी गई शिकायत में आशंका जाहिर की है कि उनके बेटे पर किसी ने जानलेवा हमला किया है और उसे मारकर सड़क के नीचे फेंक दिया गया। उन्होंने बताया कि जितेंद्र सिंह मोहाली (पंजाब) में एक सऊदी अरब की कंपनी में कार्यरत है और पिछले हफ्ते वह अपनी गाड़ी (HR79 2777) लेकर निकला था। शुक्रवार को अचानक उन्हें 108 एम्बुलेंस कर्मियों से सूचना मिली कि उनका बेटा सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ा हुआ है।
यह भी पढ़ें : झारखंड से लखनऊ जा रही महिला पहुंची ऊना के मैहतपुर स्टेशन, रहस्यमयी ढंग से हुई लापता
मोगीनंद में एक हफ्ते से जारी पेयजल संकट, गर्मी में ग्रामीण बेहाल
चौंकाने वाली बात यह रही कि घटनास्थल से जितेंद्र की गाड़ी और मोबाइल फोन गायब मिले, जिससे आशंका और गहराती जा रही है कि यह कोई सुनियोजित हमला हो सकता है।
पुलिस थाना कालाअंब ने युवक के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।