कालाअंब (सिरमौर), 10 मई। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में केंद्र सरकार और जिला प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी का सख्ती से पालन किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा लगातार जनता से अपील की जा रही है कि वे संयम बरतें और सरकार द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करें।
स्थानीय दुकानदारों ने रात्रि 8:00 बजे तक अपनी दुकानें बंद करने का सामूहिक निर्णय लिया है, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इसके साथ ही हरियाणा सीमा से सटे क्षेत्रों में चल रही राम कथा और अन्य धार्मिक आयोजनों की समय सारिणी में भी बदलाव किया गया है।
यह भी पढ़ें : भारत-पाक तनाव के बीच सरकार की अपील: घबराएं नहीं, खाद्यान्न का है भरपूर भंडार – DC सिरमौर
शुक्रवार देर रात कालाअंब में सुनाई दी लड़ाकू विमानों की गर्जना
स्थानीय लोगों के अनुसार, शुक्रवार मध्यरात्रि करीब 1:25 बजे से 2:00 बजे के बीच आसमान में लड़ाकू विमानों की तेज गर्जना सुनाई दी। इससे स्पष्ट है कि सेना सीमा पर पूरी मुस्तैदी से तैनात है। राजकुमार, करण, सोनू, अजय, गोपाल, मोहित, योगेश और संजय जैसे स्थानीय नागरिकों ने बताया कि प्रशासन की गाइडलाइन का वे पूर्ण रूप से पालन कर रहे हैं।
जनता ने दिखाया सहयोग, सेना के साथ खड़ा है देश
स्थानीय लोग मानते हैं कि देश के सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात जवानों के मनोबल को बनाए रखने के लिए देश के भीतर आम जनता का सहयोग बेहद आवश्यक है। सभी नागरिक सरकार, सेना और प्रशासन के साथ खड़े हैं और एकजुटता का परिचय दे रहे हैं।