ESI अस्पताल कालाअंब का रास्ता बना तालाब, बरसाती पानी से मरीजों और ग्रामीणों को हो रही भारी परेशानी

ताज़ा खबर, आपकी नजर

Sanjay Gupta
By Sanjay Gupta Add a Comment 2 Min Read
कालाअंब ईएसआई अस्पताल को जाने वाले मुख्यमार्ग पर जल भराव : दैनिक जनवार्ता
Highlights
  • कालाअंब में ESI अस्पताल जाने वाला मुख्य मार्ग जलमग्न, मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़

कालाअंब (सिरमौर), हिमाचल प्रदेश — औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में स्थित ईएसआई (ESI) अस्पताल को जोड़ने वाला मुख्य रास्ता पिछले कई दिनों से प्रशासनिक अनदेखी का शिकार बना हुआ है। यह मार्ग सिर्फ अस्पताल को ही नहीं, बल्कि झिड़ीवाला गांव को भी जोड़ता है। लेकिन आज इसकी हालत ऐसी हो चुकी है कि लगभग 50 मीटर तक यह सड़क पूरी तरह बरसाती पानी में डूबी हुई है, जिसकी गहराई करीब 1.5 से 2 फीट तक मापी गई है।

स्थानीय लोगों में सरपंच राम सरण, सुभाष चंद, रविंद्र, राम करण, रोशन लाल और सुरेन्द्र ने बताया कि इस जलभराव के कारण मरीजों, बुजुर्गों और स्कूली बच्चों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दोपहिया वाहन चालक गिरने के डर से इस मार्ग से गुजरने से कतराते हैं, वहीं कार और एम्बुलेंस तक इस पानी से गुजरते वक्त अटक जाती हैं।

VIDEO : 👉 इस समाचार से सम्बंधित Video यहां देखें!

सबसे चिंताजनक बात यह है कि यह मार्ग हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की सीमा पर स्थित है, जिससे दोनों राज्यों के प्रशासन एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालकर पल्ला झाड़ रहे हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग (PWD) को इस बारे में शिकायत की है, लेकिन कोई समाधान अब तक नहीं निकला है।

प्रश्न उठता है: जब आपात स्थिति में मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाना ही संभव नहीं, तो ऐसे अस्पतालों का लाभ किसे और कैसे मिलेगा?

यह भी देखें : 👉 कालाअंब में दो राज्यों की प्रशासनिक अनदेखी, जनता उठा रही परेशानी!

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *