कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के झिड़ीवाला गांव में स्थित ईएसआई अस्पताल को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर बीते कई दिनों से हो रहे जलभराव की समस्या ने मरीजों, ग्रामीणों और राहगीरों की मुश्किलें बढ़ा दी थीं। दैनिक जनवार्ता ने इस ज्वलंत मुद्दे को सबसे पहले प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया।
शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट और ग्रामीणों की शिकायतों के बाद जिला सिरमौर के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने हालात का जायजा लिया और जेसीबी मशीन की मदद से सड़क के मध्य जमा करीब दो फुट गहरे बरसाती पानी की निकासी के प्रयास शुरू किए।
Read This : 👉 ESI अस्पताल कालाअंब का रास्ता बना तालाब, बरसाती पानी से मरीजों और ग्रामीणों को हो रही भारी परेशानी
प्रशासन की कार्रवाई के चलते अस्थाई राहत तो मिल गई है और फिलहाल मरीजों व ग्रामीणों का आना-जाना संभव हो गया है। लेकिन इस सड़क पर जलभराव की पुनरावृत्ति की आशंका बनी हुई है, जिससे जुड़ा सबसे बड़ा सवाल यह है – क्या भविष्य में इस समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित हो पाएगा?
See Video Here : 👉 कालाअंब ईएसआई अस्पताल और झिड़ीवाला गांव की सड़क डूबी पानी में
👉 ईएसआई अस्पताल और झिड़ीवाला गांव के मुख्य मार्ग पर हुए जलभराव की निकासी शुरू
इस मौके पर पटवार सर्कल त्रिलोकपुर के ग्रामीण राजस्व अधिकारी अंकित कुमार, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कनिष्ठ अभियंता पंकज शर्मा, कालाअंब पुलिस थाना प्रभारी कुलवंत सिंह और गांव झिड़ीवाला के सरपंच रामशरण सहित स्थानीय ग्रामीण रामकरण, मामराज, सुरेन्द्र आदि मौजूद रहे।
📌 महत्वपूर्ण तथ्य:
सड़क के बीचों-बीच जमा 2 फुट बरसाती पानी निकाला गया।
आपदा प्रबंधन, राजस्व और पुलिस विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की।
दैनिक जनवार्ता द्वारा मुद्दा उठाने के बाद हुआ प्रशासनिक संज्ञान।
अभी केवल अस्थाई समाधान; स्थायी व्यवस्था की आवश्यकता बनी हुई है।