कालाअंब में अवैध शराब बना रहा उद्योग सील, 230 पेटियां और लाखों लेबल जब्त

दैनिक जनवार्ता - ताज़ा खबर, आपकी नजर

Sanjay Gupta
By Sanjay Gupta Add a Comment 2 Min Read
कालाअंब की सीज की गई शराब फैक्ट्री : दैनिक जनवार्ता
Highlights
  • कालाअंब के बंद उद्योग में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, लाखों लेबल, ढक्कन और ईएनए जब्त

नाहन/कालाअंब। राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एक बंद पड़े उद्योग में अवैध रूप से चल रही शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई शनिवार देर रात करीब 1:30 बजे की गई, जब विभाग की 9 सदस्यीय टीम ने त्रिलोक संस ब्रेवरी एंड डिस्टलरी पर छापा मारा।

यह भी पढ़ें : सिरमौर में शराब की फैक्ट्री पर एसआईटी की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

छापे के दौरान रॉयल ब्लू ब्रांड की शराब की बॉटलिंग हो रही थी, जिनके लेबल पर “सेल इन उत्तराखंड” अंकित था। जांच में पता चला कि इस इकाई के पास शराब उत्पादन की वैध अनुमति नहीं थी। बॉटलिंग प्रक्रिया में लगे 22 कामगारों का कोई वैध पंजीकरण भी मौजूद नहीं था।

जब्त सामग्री में शामिल हैं:

रॉयल ब्लू की 230 पेटियां

395000 लेबल (ड्राईजीन – मैन्युफैक्चर इन रुद्रपुर उत्तराखंड)

22,000 ढक्कन (शिवालिक बेवरेज चंडीगढ़ एक्साइज)

4500 बल्क लीटर एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल (ENA)

41,000 प्लास्टिक पैक बोतलें

देसी शराब के 2100 और अंग्रेजी शराब के 1100 अतिरिक्त केस

एडिशनल कमिश्नर (इन्फोर्समेंट), यूएस राणा ने नाहन में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि उद्योग परिसर से सभी सामग्री जब्त कर ली गई है और प्रबंधन के खिलाफ कालाअंब थाना में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

उन्होंने यह भी बताया कि विभाग अब इस बात की जांच करेगा कि अवैध शराब बनाने का कच्चा माल कहां से आ रहा था, उत्पादन किसके निर्देश पर हो रहा था और यह माल कहां-कहां भेजा जा रहा था।

टीम में सहायक आयुक्त अमन सोफत, कुलदीप कुमार, सचिन, एसटीईओ मनोज सहगल और रुपिंद्र सिंह आदि शामिल रहे।

सवालों के घेरे में स्थानीय प्रशासन
सूत्रों के अनुसार यह उद्योग जनवरी 2025 से बंद बताया जा रहा था। ऐसे में इतनी बड़ी मात्रा में शराब का पकड़ा जाना विभाग की स्थानीय निगरानी प्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *