कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) अस्पताल को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर जलभराव ने गंभीर समस्या का रूप ले लिया है। बारिश के चलते सड़क पर लगभग 50 मीटर का क्षेत्र कीचड़युक्त पानी में डूब चुका है, जिससे आने-जाने में मरीजों, स्कूली बच्चों और स्थानीय निवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
खैरी के ग्रामीणों और झिड़ीवाला पंचायत के नागरिकों ने आरोप लगाया है कि सड़क किनारे बने एक ईंट भट्ठा मालिक ने पारंपरिक पानी निकासी का रास्ता अवरुद्ध कर दिया है, जिससे यह समस्या उत्पन्न हुई है। वर्षों से वर्षा का पानी इसी मार्ग से बहकर निकलता था, लेकिन अचानक इस निकासी को रोक देने से सड़क पर जलजमाव हो गया है।
हालांकि, दो सप्ताह पूर्व हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम (HP SIDC) के अधिकारियों ने क्षेत्र का निरीक्षण कर अस्थायी निकासी की व्यवस्था की थी, लेकिन वह समाधान अपर्याप्त साबित हुआ। स्थिति जस की तस बनी हुई है।
ग्रामीणों ने बताया कि जलभराव के कारण दो राज्यों की प्रशासनिक सीमाओं के बीच फंसी इस समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पा रहा है। हिमाचल प्रशासन और हरियाणा के लोक निर्माण विभाग दोनों इस मामले से पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं। हरियाणा के नारायणगढ़ स्थित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि यह मार्ग उनके कार्यक्षेत्र में नहीं आता। वहीं HP SIDC के कनिष्ठ अभियंता पंकज शर्मा ने बताया कि पक्की नाली (ड्रेन) निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर बजट मंजूरी हेतु भेजा गया है। बजट स्वीकृत होते ही काम शुरू किया जाएगा।
Also Read This 👉 पांवटा साहिब के शमशेरपुर में NH पर खतरनाक गड्ढा, हादसों की आशंका से लोग दहशत में
इस बीच, स्थानीय लोगों – गुरनाम सिंह, पहल सिंह, सुषमा देवी, सुभाष चंद, रामसरण, नायब सिंह आदि – ने प्रशासन से जल्द स्थायी समाधान की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक इस जलनिकासी की समस्या का समाधान नहीं होता, तब तक यह सड़क एक तालाब बनी रहेगी और लोगों की जान जोखिम में डालती रहेगी।