कालाअंब (सिरमौर), 3 जून: औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के अंतर्गत मोगीनंद में एक दर्दनाक हादसे में एक श्रमिक की मौत हो गई। मृतक की पहचान खुशबुदीन उर्फ सोनू (33), निवासी सुजानविद, जिला श्रावस्ती, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, खुशबुदीन राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर स्थित सलानी नदी पुल के समीप एक निर्माणाधीन भवन की दूसरी मंजिल पर शटरिंग का कार्य कर रहा था। इस दौरान संतुलन बिगड़ने के चलते वह अचानक छत से नीचे गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
ये भी पढ़ें : जानलेवा हमले में घायल 29 वर्षीय युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम, हत्या का केस दर्ज; एसपी ने किया घटनास्थल का दौरा
👉 सिक्किम में ड्यूटी के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए लांस नायक मनीष कुमार, हाल ही में हुई थी शादी
घायलावस्था में उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। दुर्भाग्यवश, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलने पर कालाअंब पुलिस थाना ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस हादसे की विस्तृत जांच कर रही है।