कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के खैरी गांव में स्थित पोसवाल गैस एजेंसी ने अपने सभी एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए EKYC (इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर) प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया है। एजेंसी ने उपभोक्ताओं को आगाह किया है कि अगर वे समय रहते ईकेवाईसी नहीं करवाते हैं तो भविष्य में उन्हें गैस सिलेंडर की आपूर्ति में परेशानी हो सकती है या फिर उनका गैस कनेक्शन भी रद्द किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : चूड़धार यात्रा अब निशुल्क, वन विभाग ने वापिस लिया शुल्क आदेश | जानें पूरी जानकारी
एजेंसी के प्रबंधक अरविंद राणा ने जानकारी दी कि सरकार और गैस कंपनियां अब एलपीजी वितरण प्रणाली को डिजिटल बना रही हैं। इसी दिशा में ईकेवाईसी एक जरूरी कदम है जिससे उपभोक्ताओं की पहचान की पुष्टि हो सके और वितरण में पारदर्शिता लाई जा सके।
कैसे करें EKYC?
ईकेवाईसी की प्रक्रिया को आसान बनाते हुए उन्होंने बताया कि उपभोक्ता को अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 84549 55555 पर कॉल या मैसेज कर गैस सिलेंडर बुक करना होगा। इसके बाद उपभोक्ता के मोबाइल पर एक चार अंकों का DAC नंबर आएगा। गैस सिलिंडर प्राप्त करते समय उपभोक्ता को यह DAC नंबर दिखाना अनिवार्य होगा।
किन क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के लिए जरूरी?
यह प्रक्रिया कालाअंब, मोगीनंद, मैनथापल और आसपास के सभी क्षेत्रों के उपभोक्ताओं पर लागू होगी। प्रबंधक ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे प्राथमिकता के आधार पर ईकेवाईसी पूरी करें, ताकि उन्हें भविष्य में किसी भी तरह की असुविधा न हो।
सुरक्षा के लिए हौज पाइप भी करें चेक
अरविंद राणा ने उपभोक्ताओं को आगाह किया कि अगर गैस चूल्हे और सिलेंडर के बीच उपयोग होने वाली हौज पाइप पांच वर्ष से पुरानी हो चुकी है, तो उसे तुरंत बदलवाएं। यह परिवार की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है।