दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के साथ सटे हरियाणा क्षेत्र में गंदे नाले में गिरकर एक चार वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। बच्ची की शिनाख्त आराध्या (4), निवासी शिव कॉलोनी, कालाअंब (हरियाणा) के रूप में हुई है। बच्ची के पिता का नाम मालूम नहीं हो पाया।
👉 join our whatsapp group please : https://chat.whatsapp.com/HylDFypQzHt3pD8v1yoPxE
खबर लिखे जाने तक हरियाणा पुलिस कागजी कार्रवाई में जुटी हुई थी। हादसा बुधवार दोपहर के समय हुआ। बच्ची के नाले में गिरने के बाद आसपास के लोगों ने उसे नाले से निकाला और कालाअंब के एक निजी अस्पताल पहुँचाया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
👉 follow our facebook page : https://www.facebook.com/share/18zSzRV51i/
बहरहाल, अस्पताल प्रबंधन ने इसकी जानकारी हिमाचल प्रदेश पुलिस थाना कालाअंब को दी। कालाअंब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की, लेकिन मामला हरियाणा क्षेत्र का पाया गया। लिहाजा, हरियाणा पुलिस कालाअंब चौकी को सूचना दी गई।
हरियाणा पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नारायणगढ़ सिविल अस्पताल भिजवाया। कालाअंब हरियाणा पुलिस चौकी प्रभारी तलविंद्र सिंह सैनी ने बताया कि मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है।