विस्तृत समाचार : कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में स्थित एक निजी होटल द्वारा अपनी निजी भूमि से बिना अनुमति के पेड़ काटने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, होटल ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग-07 के पास होटल के पीछे स्थित अपनी जमीन से कीकर के हरे-भरे पेड़ काट डाले।
रविवार देर रात लकड़ी को पिकअप नंबर HR 37G 3783 में भरकर हरियाणा के जगाधरी ले जाया जा रहा था। इसी दौरान कालाअंब वन विभाग की चेक पोस्ट पर वाहन को रोककर जांच की गई। बिना अनुमति पेड़ कटाई की जानकारी सामने आने पर पिकअप को जब्त कर लिया गया।
यह भी पढ़ें : चंबा : बिना लाइसेंस नशीली दवाओं की बिक्री, स्वास्थ्य विभाग ने पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार
सोमवार सुबह वाहन को वन परिक्षेत्र कार्यालय त्रिलोकपुर ले जाया गया, जहां लकड़ी की मात्रा का मूल्यांकन किया गया। मामले की पुष्टि करते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी हर्षवर्धन ने बताया कि विभाग की ओर से नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
बिना अनुमति पेड़ों की कटाई पर भारतीय वन अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई का प्रावधान है। वन विभाग इस मामले में गहन जांच कर रहा है और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।



