कालाअंब (सिरमौर)।
जिले में अवैध सट्टेबाजी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सिरमौर पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस थाना कालाअंब की टीम ने बुधवार शाम करीब 8:30 बजे मच्छली मार्केट, त्रिलोकपुर रोड क्षेत्र में एक युवक को दड़ा-सट्टा खेलाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
गश्त पर मौजूद पुलिस टीम ने देखा कि एक व्यक्ति सड़क किनारे खड़ा होकर राहगीरों को 1 रुपये में 90 रुपये जीतने का लालच देकर दड़ा-सट्टा खेलने के लिए प्रेरित कर रहा था। पुलिस को देखते ही आसपास मौजूद लोग मौके से फरार हो गए, जबकि आरोपी ने भी भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे तुरंत पकड़ लिया।
गिरफ्तार युवक की पहचान सुनील कुमार पुत्र मोहन लाल, निवासी दुर्गा कॉलोनी, कालाअंब, तहसील नारायणगढ़, जिला अंबाला (हरियाणा) के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान आरोपी की जेब से ₹1,020 की नकदी बरामद हुई, जिसे सट्टा गतिविधियों से संबंधित माना जा रहा है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
सिरमौर पुलिस अधीक्षक एन.एस. नेगी ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि जिले में अवैध सट्टा कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।