कालाआम्ब में दो सट्टेबाज गिरफ्तार, पुलिस ने मौके से नकदी बरामद की

दैनिक जनवार्ता - ताज़ा खबर, आपकी नजर

Sanjay Gupta
सांकेतिक चित्र : दैनिक जनवार्ता
Highlights
  • कालाआम्ब पुलिस की कार्रवाई: दो युवक सट्टा लगवाते रंगे हाथ पकड़े, नकदी बरामद

समाचार विस्तार
कालाआम्ब (05 मई 2025): कालाआम्ब पुलिस थाना की टीम ने गश्त के दौरान दो अलग-अलग स्थानों से सट्टा लगवा रहे दो व्यक्तियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

पहली घटना त्रिलोकपुर रोड की है, जहां अमरेन्द्र कुमार (निवासी जिला सितामढ़ी, बिहार) राहगीरों को सट्टा लगवाने के लिए मोटी रकम कमाने का लालच दे रहा था। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा और उसके कब्जे से ₹850 नकद सट्टे की रकम बरामद की। आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें : सिरमौर: किशनकोट में सट्टा लगवाते धरा गया युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दूसरी कार्रवाई मच्छी बाजार के सामने, Pal Transport Co. की दुकानों के पास हुई, जहां सुनील कुमार (निवासी नारायणगढ़, अंबाला) सट्टा लगवा रहा था। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ₹950 की नकद सट्टा राशि समेत आरोपी को गिरफ्तार किया। इसके विरुद्ध भी जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।

दोनों मामलों में आगे की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि सट्टेबाजी जैसी अवैध गतिविधियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *