कालाअंब (सिरमौर), 19 जुलाई। जिला सिरमौर के कालाअंब थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस टीम ने गश्त के दौरान उज्जल माजरी बैरियर के पास एक संदिग्ध ट्रक (HP89B-3600) को चेकिंग के लिए रोका और तलाशी लेने पर अवैध रूप से लोड की गई देसी शराब की 800 पेटियां बरामद की गईं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक गांव मीरपुर कोटला से उज्जल माजरी बैरियर की ओर आ रहा था। शक के आधार पर पुलिस ने उसे रोका और चालक से पूछताछ की। चालक ने अपना नाम महेन्द्र सिंह पुत्र बुद्धी प्रकाश, निवासी पनार (ददाहू, सिरमौर) बताया। उसने बताया कि वह शराब को हिमगीरी शराब फैक्ट्री मीरपुर कोटला से बद्दी ले जा रहा है।
ये भी पढ़ें : पांवटा साहिब हाईवे हादसा: थार और स्वीफ्ट में जोरदार टक्कर, बाइक सवार घायल | NH-07 Accident News
पुलिस द्वारा मौके पर ही परमिट और कागजात की जांच की गई, जिसमें 750 ML की 300 पेटियां और 375 ML की 500 पेटियों का उल्लेख था — कुल 800 बॉक्स। लेकिन ट्रक की तलाशी लेने पर 750 ML की 700 पेटियां (प्रत्येक में 12 कांच की बोतलें) तथा 180 ML के 100 गत्ते (प्रत्येक में 50 पउवे) पाए गए। इससे यह स्पष्ट हुआ कि ट्रक में लोड की गई शराब और दस्तावेजों में भारी अंतर है।
चालक से जब इस अंतर को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया तो वह संतोषजनक उत्तर देने में असमर्थ रहा। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए HP Excise Act के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक एनएस नेगी ने पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रक, शराब और दस्तावेज को पुलिस ने कब्जे में लेकर आगे की गहन जांच शुरू कर दी है। कालाअंब पुलिस इस संबंध में आगे की कड़ियों को जोड़ने और शराब तस्करी के नेटवर्क को उजागर करने में जुटी हुई है।



